Home खाना- खज़ाना व्रत में घर पर आसानी से तैयार करें केले के चिप्स…

व्रत में घर पर आसानी से तैयार करें केले के चिप्स…

38
0
SHARE

सामग्री : तलने के लिए तेल, सेंधा नमक स्वादानुसार, 5-6 कच्चे केले।

विधि : केलों को छीलकर नमक मिले ठंडे पानी में डाल दें। चिप्स स्लाइजर से केले के चिप्स काटकर पानी में डालते जाये।

10 मिनट बाद पानी से निकालकर कपड़े से अच्छी तरह पोछ लें। अब कड़ाही में तेल डाले जब तेल गरम हो जाये तो चिप्स को उसमें 1-2 मिनट के लिए डालें और करारा होते ही बाहर निकालकर पेपर पर रख दें। अतिरिक्त तेल निकलने के बाद सेंधा नमक डालकर सर्व करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here