Home स्पोर्ट्स विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद और भारतीय ग्रैंडमास्टर हरिका द्रोणवल्ली ने आइल ऑफ...

विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद और भारतीय ग्रैंडमास्टर हरिका द्रोणवल्ली ने आइल ऑफ मैन अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की….

39
0
SHARE

पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद और भारतीय ग्रैंडमास्टर हरिका द्रोणवल्ली ने आइल ऑफ मैन अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की. आनंद ने शनिवार रात हुए पहले दौर के मुकाबले में अमेरिका के मार्क एसरमैन, जबकि हरिका ने इंग्लैंड के ओयामा अकितो को हराया. सफेद मोहरों से खेलते हुए आनंद ने 46 चाल में जीत दर्ज की. आनंद दूसरे दौर में जर्मनी के लैंपर्ट जोनास से भिड़ेंगे.

दूसरी तरफ दुनिया की 10वें नंबर की खिलाड़ी हरिका ने भी सफेद मोहरों से खेलते हुए अपने पुरुष प्रतिद्वंद्वी को हराया. वह दूसरे दौर में जर्मनी के फिडे मास्टर बाबर माइकल से भिड़ेंगी. भारत के एसपी सेतुरमन, विदित संतोष गुजराती, बी अधिबान और वैशाली आर भी इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here