Home धर्म/ज्योतिष माता के मंदिर में बांधें लाल धागा, होगा ये फायदा…

माता के मंदिर में बांधें लाल धागा, होगा ये फायदा…

43
0
SHARE

मां कालरात्रि नवदुर्गा का सातवां स्वरूप हैं, ये मां दुर्गा का सबसे भयंकर स्वरूप हैं, इनका रंग काला है और ये तीन नेत्रधारी है. मां कालरात्रि के गले में विघुत की अद्भुत माला है, इनके हाथों में खडग और कांटा है, इनका वाहन गाधा है.

नवरात्र में मां दुर्गा के मंदिर में लाल धागा या लाल मौली या लाल कलावा बांध आएं. धागा बांधते समय अपनी मनोकामना पूरी करने की प्रार्थना करें. निश्चित रूप से आपकी मनोकामना पूरी होगी.मनोकामना पूरी होने के बाद आप वो लाल धागा जरूर खोल दें. अगर ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो किसी निर्धन को भोजन करा दें. ऐसा करने से आपकी और भी मनोकामनाएं पूरी हो जाएंगी.

मां कालरात्र‍ि शनि को करेंगी शांत: मां कालरात्र‍ि की पूजा बेहद शुभकारी होती है. वो शत्रु और विरोधियों का नाश करती हैं. मां कालरात्र‍ि की उपासना से भय, दुर्घटना और रोगों का नाश होता है.

इनकी उपासना करने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है. ज्योतिष में शनि को नियंत्रित करने के लिए मां काली की पूजा अचूक मानी जाती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here