नवरात्रि से फेस्टिवल सीज़न की शुरुआत हो जाती है. इन 9 दिनों में हर एक दिन खास होता है और हर दिन का एक कलर भी होता है. हम आपको अब तक नवरात्रि के सात दिनों के कलर्स के बारे में बता चुके हैं. आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है. इस दिन के लिए गुलाबी रंग को शुभ माना जाता है. पिंक कलर दया, नरमी और खूबसूरती का प्रतीक होता है. आप पिंक कलर को इन तरीकों से कैरी कर सकती हैं.
अगर आपको थोड़ा एम्बेलिश्ड लुक चाहिए तो ये गोल्डन बॉर्डर वाली प्लेन पिंक साड़ी कैरी करें. इसके साथ आप कॉन्ट्रास्टिंग कलर ब्लाउज़ बनवा सकती हैं.


