मर वर्ल्ड में एक्सेसरीज़ एक अहम हिस्सा है. ये आपके लुक को कम्प्लीट करती हैं. इस फेस्टिव सीजन क्लचेज़ काफी ट्रेंड में हैं. आप भी अपने एथनिक और वेस्टर्न दोनों ही आउटफिट्स को कम्पलीट लुक देने के लिए इन क्लचेज़ का इस्तेमाल कर सकती हैं. हम आपको दिखाते हैं ऐसे ही कुछ खूबसूरत क्लचेज़ जो इस सीज़न हैं ट्रेंड में!
अगर आप फेस्टिव आउटफिट्स के साथ एथनिक क्लच कैरी करना चाहती हैं तो ये क्लच लें. इसमें मिरर वर्क भी किया गया है.


