Home फिल्म जगत KBC 9: अमिताभ ने किसी को बना ही दिया करोड़पति….

KBC 9: अमिताभ ने किसी को बना ही दिया करोड़पति….

41
0
SHARE

28 अगस्त से शुरु हुए कौन बनेगा करोड़पति के साथ अमिताभ बच्चन इतने दिनों से एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर कौन बनेगा करोड़पति और अब KBC सीज़न 9 को उसका पहला करोड़पति मिल ही गया.

इस बार KBC सीज़न 9 की पहली करोड़पति बनी हैं जमशेदपुर की अनामिका मजूमदार जो 1 करोड़ रुपए जीतने के बाद 7 करोड़ के लिए खेले जाने वाले ‘जियो जैकपॉट’ सवाल का जवाब दिए बिना खेल छोड़ कर चली गईं.केबीसी के इस सीज़न की पहली करोड़पति अनामिका मजूमदार एक सोशल वर्कर हैं और महिलाओं के लिए एक एनजीओ चलाती हैं. वो शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे भी हैं.

लेकिन मुंबई से आ रही ख़बरो के अनुसार अनामिका ने इस धनराशि को अपनी एनजीओ में लगाने की बात कही है और वो खेल को जीत कर जमशेदपुर के लिए रवाना हो चुकी हैं.अनामिका से पहले इस सीज़न में हरियाणा के बिरेश चौधरी ने 50 लाख और अरुण सिंह ने 25 लाख़ की रकम जीती थी, जो इस सीज़न की सर्वाधिक कमाई गई रकम थी. अनामिका की एनजीओ फेथ इन इंडिया – फीमेल ऑरा, झारखंड के पिछड़े इलाकों में महिलाओं के अधिकारों के लिए काम करती हैं. इस एपिसोड में दर्शकों को बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू भी नज़र आएंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here