Home प्रादेशिक कोटखाई केस: 3 अक्टूबर को कोर्ट में पेश किए जाएंगे IG जैदी...

कोटखाई केस: 3 अक्टूबर को कोर्ट में पेश किए जाएंगे IG जैदी समेत आठ पुलिस वाले…..

39
0
SHARE
गुड़िया गैंगरेप एवं मर्डर मामले के आरोपी सूरज की पुलिस लॉकअप में मौत मामले में गिरफ्तार IG जैदी समेत आठ पुलिस वाले 3 अक्टूबर को फिर कोर्ट में पेश किए जाएंगे। 20 सितंबर को सीबीआई ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चक्कर स्थित कोर्ट में पेश किया था। अदालत ने सभी को 14 दिन का न्यायिक रिमांड दिया था। यह रिमांड तीन अक्टूबर को खत्म हो रहा है। सात पुलिस कर्मचारी कंडा जेल में है IG जैदी, डीएसपी मनोज जोशी स्वास्थ्य खराब होने के चलते आईजीएमसी में भर्ती करवाए गए हैं। CBI ने इस मामले में जांच पूरी कर ली है।
जांच एजेंसी मामले में कोर्ट में चालान पेश करने की तैयारी में है। हाईकोर्ट में 11 अक्टूबर को सीबीआई मामले में अंतिम स्टेटस रिपोर्ट पेश करेगी। कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान सीबीआई को इस मामले से जुड़ी फाइनल रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए थे। 22 जुलाई को सीबीआई ने गुड़िया गैंगरेप समेत लॉकअप में सूरज की मौत मामले में एफआईआर दर्ज की थी। कस्टोडियल डेथ मामले में जांच में पुलिस की लापरवाही सामने आने पर सीबीआई ने 29 अगस्त को आईजी जैदी, ठियोग के पूर्व डीएसपी मनोज जोशी समेत छह अन्य पुलिस कर्मचारियों को गिरफ्तार किया था।18 जुलाई की रात को गुड़िया मामले के आरोपी सूरज की कोटखाई पुलिस लाॅकअप में मौत हुई थी। अगले दिन पुलिस ने दावा किया था कि इसे एक अन्य आरोपी राजू ने मार दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here