Home स्पोर्ट्स भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही मौजूदा वनडे सीरीज का अंतिम...

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही मौजूदा वनडे सीरीज का अंतिम मैच नागपुर में खेला जा रहा है…..

46
0
SHARE

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही मौजूदा वनडे सीरीज का अंतिम मैच नागपुर में खेला जा रहा है. भारतीय टीम आज ऑस्ट्रेलिया से पिछले मैच में मिली हार का हिसाब चुकाने के लिए मैदान में उतरी है. ऑस्ट्रेलिया ने बैंगलुरु में भारत को 21 रनों से मात दी थी. इस मैच में मिली जीत ऑस्ट्रेलिया के लिए आज संजीवनी का काम कर सकती है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया अपने देश से बाहर लगातार मैच हार रही थी. लगातार 14 मैचों में जीत से महरूम रहने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आखिरकार बेंगलुरु में जीत का स्वाद चख लिया है, इसलिए भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना अब आसान नहीं रहने वाला है. भारतीय टीम पिछले मुकाबले में अपनी गलतियों से हारी थी. उम्मीद है कि पिछले मैच की गलतियों यह टीम आज के मैच में नहीं दोहराएगी. मैच में ऑस्‍ट्रेलिया टीम ने टॉस जीता और पहले बल्‍लेबाजी का फैसला लिया है.20 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर दो विकेट खोकर 103 रन है. एरोन फिंच (32 रन) और स्‍टीव स्मिथ (16)  आउट होने वाले बल्‍लेबाज हैं. डेविड वॉर्नर 51 और पीटर हैंड्सकोंब 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

भारतीय टीम के लिए पहला ओवर भुवनेश्‍वर कुमार ने फेंका जिसमें दो रन बने. जसप्रीत बुमराह की ओर से फेंका गया दूसरा ओवर मेडन रहा. पारी के चौथे ओवर में फिंच ने बुमराह को लगातार गेंदों पर दो चौके लगाकर स्‍कोर को गति दी. पांच ओवर के बाद स्‍कोर बिना विकेट खोए 21 रन था. बुमराह की ओर से फेंके गए पारी के छठे ओवर में वॉर्नर के दो चौकों सहित 12 रन बने. 10 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया टीम के खाते में बिना विकेट खोए 60 रन थे. पारी के 12वें ओवर हार्दिक पंड्या टीम के लिए पहली सफलता लेकर आए. उन्‍होंने एरोन फिंच (32 रन, 36 गेंद, छह चौके) को बुमराह के हाथों कैच कराया.

20वें ओवर में केदार जाधव ने स्‍टीव स्मिथ (16रन, 25 गेंद, एक चौका) को एलबीडब्‍ल्‍यू कर भारत को दूसरी  सफलता दिलाई. इस बीच, वॉर्नर ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया.

भारतीय टीम ने प्‍लेइंग इलेवन में भुवनेश्‍वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को स्‍थान दिया है. ये तीनों ही खिलाड़ी चौथे वनडे मैच में नहीं खेले थे.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में आज खेले जाने वाले सीरीज के आखिरी और पांचवें मैच में भारत की नजरें जीत के साथ आईसीसी वनडे रैंकिंग में एक बार फिर नंबर एक स्थान हासिल करने पर होंगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे मैच में हार के साथ ही मेजबान भारत ने आईसीसी वनडे रैकिंग में अपना पहला स्थान गंवा दिया था.

भारत ने पहले ही सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले ली है. ऑस्ट्रेलिया ने चौथे वनडे में भारत को 21 रनों से हरा दिया था. इसी हार के बाद भारत का विजयी क्रम टूट गया था। अब उसकी कोशिश एक बार फिर जीत के रास्ते पर लौटने की होगी.
पहले ही सीरीज गंवा चुकी ऑस्ट्रेलिया की कोशिश इस मैच में जीत हासिल करते हुए अपने आत्मविश्वास को पाने की होगी जो उसे आने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज में मानसिक बढ़त देगा. जीत के रास्ते पर लौटने के लिए भारत एक बार फिर अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धौनी, केदार जाधव और कप्तान विराट कोहली पर निर्भर करेगी. पिछले मैच में मेजबानों ने भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के स्थान पर मोहम्मद शमी तथा उमेश यादव को अंतिम एकादश में जगह दी थी. एक बार फिर यही जोड़ी नई गेंद की जिम्मेदारी संभाल सकती है.

इस मैच के लिए दोनों टीम इस प्रकार है…

भारत  
रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर, जसप्रीस बुमराह, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल

ऑस्ट्रेलिया
डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, नाथन कुल्टर नाइल, एडम जाम्पा, जेम्स फॉकनर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here