Home Una Special राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ऊना इकाई ने विजयदशमी पर पथ संचलन का...

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ऊना इकाई ने विजयदशमी पर पथ संचलन का आयोजन किया….

57
0
SHARE

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ऊना इकाई ने शनिवार को विजयदशमी पर पथ संचलन का आयोजन किया, जिसमें 363 स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया और शस्त्र पूजन किया। जिलास्तरीय कार्यक्रम में आरएसएस के विभाग प्रचारक तिलक राज मुख्य वक्ता व विभाग संघ चालक डॉ. जगननाथ व जिला संघ चालक सुभाष वशिष्ठ विशेष रूप से उपस्थित रहे। पथ संचलन वर्कशॉप से शुरू हुआ, बस स्टैंड से वापस होते हुए मेन बाजार ऊना, पुराना बस स्टैंड से पुन: रोटरी चौक से होते हुए पुरानी एचआरटीसी वर्कशॉप के पास जाकर संपन्न हुआ।

तिलक राज ने कहा कि आरएसएस की स्थापना भी विजयदशमी के दिन हुई थी। संघ मजबूत राष्ट्र के निर्माण के लिए काम कर रहा है। देश की मूलभूत समस्याओं का समाधान भी होना चाहिए। तिलक राज ने कहा कि आरएसएस एक देशभक्त संगठन है। जब भी देश पर कोई आपदा आई तो आरएसएस ने सबसे पहले आगे आकर समाज के लिए काम किया।

आज संघ से विरोध के चलते कुछ लोग भगवा आतंकवाद की बातें करते हैं, वे ¨हदू समाज को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संघ पूरे देश में अपने काम को आगे बढ़ा रहा है। कुछ प्रदेशों में मुश्किलों का सामना करते हुए स्वयंसेवक अपना बलिदान देते हुए राष्ट्र के निर्माण के काम को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीमा पर आतंकवाद की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं, भारतीय सेना उन्हें माकूल जवाब दे रही है। भारत में भूखमरी, गरीबी, जात-पात व धर्म आधारित भेदभाव खत्म हो इसके लिए संघ काम कर रहा है।

हिमाचल में भी कई इलाकों में धर्मातरण की समस्या है। खासकर किनौर, शिमला व चंबा सहित कई जिलों में बड़ी संख्या में लोगों ने धर्म परिवर्तन किया है। संघ लगातार समाज के बीच रहकर अपने व्यवहार से समाजिक बुराइयों को खत्म करने का काम कर रहा है।

इस अवसर पर जिला प्रचारक दीपक शर्मा, जिला कार्यवाह शिवनाथ, बीजेपी राज्य अध्यक्ष सतपाल सत्ती, कुटलैहड़ के विधायक वीरेंद्र कंवर, पूर्व मंत्री प्रवीण शर्मा, पूर्व विधायक नवीन धीमान, राजेंद्र, मुनीष, विजय, सूरज डढवाल, संजीव, राजेश पुरी, मनोज, मुकेश, वरुण केडिया, शेखर, सुनील शर्मा, दीपक, अंकुश, राजन, शिवकुमार, रा¨जदर शर्मा, भूषण शर्मा, राम गोपाल, ओमप्रकाश कहोल, दीपक, राजीव भनोट, बल¨वदर गोलडी, राजकुमार पठानिया, सुमित, राजन सहोड़, लखवीर लक्खी, कमल सैनी, कुल¨वदर, राजीव कालिया, पंकज सहोड़, पंकज कतना, नवदीप कश्यप, धीरज शर्मा, अजय ठाकुर, राजेश ठाकुर, मुनीष शारदा, कुलदीप धीमान, संजीव कटवाल, शशि दत्ता, तरसेम, संतोष सैनी, नर्मदा जसवाल, नरेश शर्मा, न¨रदर अत्री, अश्वनी धीमान, सुरेश एरी, विनय, सूर्य प्रकाश, विश्वाश शर्मा सहित बड़ी सं या में स्वयंसेवक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here