Home Bhopal Special भोपाल में मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस,क्लिक पेंशन योजना का शुभारंभ….

भोपाल में मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस,क्लिक पेंशन योजना का शुभारंभ….

53
0
SHARE

भोपाल में अंतरराष्‍ट्रीय वृद्धजन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस मौके पर मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित थे और उन्‍होंने इस आयोजन के दौरान सिंगल क्लिक पेंशन योजना का शुभारंभ किया है। माना जा रहा है कि इस योजना से 35 लाख से अधिक लोगों को मिलेगा इसका फायदा मिलेगा। इस कार्यक्रम में मंत्री गोपाल सिंह भार्गव भी मौजूद हैं।

प्रमुख सचिव ने भी इस मौके पर भाषण दिया और उन्‍होंने बताया कि मुख्‍यमंत्री जी इस योजना को लेकर काफी संवेदनशील थे और चाहते है कि वृद्धजनों की अधिक से अधिक मदद की जा सके। इस योजना के माध्‍यम से अब पेंशन सीधे खाते में जाएगी और इसकी जानकारी लोगों को उनके मोबाइल पर भी मिलेगी। इस योजना का उद्देश्‍य है कि पेंशन के लिए लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here