Home Una Special मधुमक्खियों के झुंड ने किया हमला, तीन मासूम बच्चे भी गंभीर रूप...

मधुमक्खियों के झुंड ने किया हमला, तीन मासूम बच्चे भी गंभीर रूप से घायल …..

37
0
SHARE

ऊना जिला में चिंतपूर्णी के किन्नू गांव के समीप मधुमक्खियों ने ट्रैक्टर पर जा रहे लोगों पर हमला बोल दिया। मधुमक्खियों के डंक से घायल पांच लोग ऊना अस्पताल पहुंच गए हैं, जबकि कुछ अभी अंब अस्पताल में ही उपचाराधीन हैं।

घायलों का ऊना क्षेत्रीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार  ट्रैक्टर सवार निखिल पुत्र जतिंद्र, कृष्ण पुत्र जतिंद्र, ज्योति पुत्री संतोष, अनीता, संतोष निवासी यूपी सहित अन्य स्थानीय पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें तीन मासूम बच्चे भी शामिल हैं। घटना के दौरान जब यह लोग चिल्लाए तो इनकी आवाज सुनकर स्थानीय लोग इकट्ठे हुए। उन्होंने देखा कि मधुमक्खियों के झुंड ने इन लोगों को बुरी तरह से जकड़ा हुआ था, इसी दौरान ग्रामीणों ने धुआं व आग की मदद से पीड़ितों को मधुमक्खियों के चंगुल से छुड़ाया। ऊना अस्पताल में डॉ पीएस राणा ने बताया कि घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। फिलहाल लोगों की हालत खतरें से बाहर है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here