Home स्पोर्ट्स 6 अक्टूबर से शुरू होगा अंडर-17 फीफा वर्ल्ड कप, जानिए कब और...

6 अक्टूबर से शुरू होगा अंडर-17 फीफा वर्ल्ड कप, जानिए कब और कहां होंगे मुकाबले…

38
0
SHARE

6 अक्टूबर से भारत में फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप शुरू हो जाएगा, जिसमें दुनिया भर की 24 टीमें खिताब के लिए आपस में टकराएंगी. दिल्ली के नेहरू स्टेडियम में इसकी शुरुआत होने जा रही है. देश में पहली बार फीफा का कोई टूर्नामेंट हो रहा है. आइए जानते हैं अंडर-17  फीफा वर्ल्ड कप के मुकाबले कब और कहा खेले जाएंगे फिर जानेंगे टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बारे में…23 दिन तक चलने वाले वर्ल्ड कप में 24 टीमें हिस्सा लेंगी जिन्हें 6 ग्रुप में बांटा गया है और ये 52 मैच 6 शहर (नई दिल्ली, नवी मुंबई, गोवा, कोच्चि, गुवाहाटी, कोलकाता ) में खेला जाएगा. आइए जानते हैं किस ग्रुप में कौन सी टीमें हैं.

ग्रुप A
भारत, अमेरिका, कोलंबिया और घाना

ग्रुप B
पराग्वे, माली, न्यूजीलैंड और तुर्की

ग्रुप B
ईरान, गिनी, जर्मनी और कोस्टा रिका

ग्रुप D
नॉर्थ कोरिया, नाइजर, ब्राजील और स्पेन

ग्रुप E
होंडुरास, जापान, न्यू कैलिडोनिया और फ्रांस

ग्रुप F
इराक, मेक्सिको, चिली और इंग्लैंड

अमरजीत सिंह कियाम (कप्तान), धीरज सिंह, बोरिस सिंह थांगजाम, सुरेश सिंह वांगजाम, कुमनथेम मीतेई, जैकसन सिंह, मोहम्मद शाहजहां, नोंगदंबा नाओरेम, प्रभुशकन सिंह गिल, सनी धालीवाल, अनवर अली, जितेंद्र सिंह, अभिजीत सरकार, रहीम अली, संजीव स्टालिन, हेंड्री एंटोनी, नमित संदीप देशपांडे, अनिकेत अनिल जाधव, कोमल थटाल, लालेंगमाविया, राहुल केनोली प्रवीण.

भारत का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को अमेरिका के खिलाफ खेलेगा. जिसके बाद भारत अपना दूसरा मुकाबला कोलंबिया के खिलाफ खेलेगा. 12 अक्टूबर को टीम इंडिया घाना से भिड़ेगी. अगर भारत  2 मुकाबले जीत जाता है तो राउंड ऑफ में पहुंचेगा. बता दें, राउंड ऑफ मुकाबले खेले जाएंगे. जो 16 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक खेला जाएगा. जिसके बाद क्वार्टर फाइनल खेला जाएगा. जो 21 अक्टूबर और 22 अक्टूबर को खेला जाएगा. जिसके बाद सेमीफाइनल 25 अक्टूबर को और फाइनल मुकाबला 28 अक्टूबर को खेला जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here