Home स्पोर्ट्स सहवाग ने कसा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर तंज, कहा-IPL के कारण स्लेजिंग नहीं...

सहवाग ने कसा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर तंज, कहा-IPL के कारण स्लेजिंग नहीं कर रहे हैं…

47
0
SHARE
सहवाग ने कहा कि हैरानी की बात तो ये है कि उन्होंने अपना ये रूप तब भी नहीं दिखाया जब वे सीरीज 0-3 से हार चुके थे और 1-4 से हारने के बाद भी उन्होंने कुछ नहीं कहा। सहवाग ने मंगलवार को एक टीवी के शो में कहा, “ऑस्ट्रेलिया ने कोहली एंड कंपनी से बदजुबानी इसलिए नहीं की क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं धनलक्ष्मी (आईपीएल अनुबंध) उनके हाथ से न निकल जाए। उन्हें डर था
कि बदसलूकी की वजह से वे अगले साल होने वाले आईपीएल की मोटी कमाई से हाथ धो बैठ सकते हैं।”
सहवाग ने कहा, “वे (ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी) अगले साल होने वाली आईपीएल नीलामी से डरे हुए हैं। अगर उन्होंने वनडे सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों के साथ बदतमीजी की होती तो टीमें उन पर बोली लगाने के पहले कई बार सोचतीं..उनके बदले व्यवहार का यह भी एक कारण हो सकता है।”

पिछले कुछ वर्षो में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट के मैदान पर जबरदस्त प्रतिद्वंदिता देखने को मिली है। जीत के लिए जहां दोनों टीमें अपना सारा दमखम लगा देती हैं, वहीं कभी-कभी खिलाड़ी भी आपे के बाहर हो जाते हैं। इसी साल जब ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए भारत आई थी, तब भी जुबानी जंग मैदानी जंग से कम नहीं थी। बेंगलुरू में दूसरे टेस्ट के दौरान तब विवाद खड़ा हो गया था जब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पगबाधा आउट दिए जाने के बाद डीआरएस लें या न लें, इसके लिए ड्रेसिंग रुम की तरफ देखने लगे थे।

तब स्मिथ ने अपनी सफाई में कहा था कि उस समय उनका दिमाग कुंद हो गया था। मामला इतना गंभीर हो गया था कि आईसीसी को हस्तक्षेप करके मामला शांत करना पड़ा था। लेकिन, अमूमन आक्रामक क्रिकेट खेलने वाले कंगारू हालिया वनडे सीरीज में एकदम बेरंग और आत्मविश्वास से खाली दिखे।

सहवाग ने कहा ‘दिमाग कुंद’ होने की घटना ने इस बार ऑस्ट्रेलिया को खामोश रखा। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम दबाव में खेल रही थी क्योंकि उसके पास वे तमाम बड़े खिलाड़ी नहीं थे जो कभी टीम में हुआ करते थे। उनकी टीम दो तीन खिलाड़ियों पर निर्भर है। डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और एरॉन फिंच। इन तीन खिलाड़ियों में से स्मिथ कुछ खास नहीं कर पाए। इसके अलावा टेस्ट सीरीज के दौरान हुई बदतमीजी, खासकर दिमाग कुंद होने वाली घटना, और उसे लेकर स्मिथ की आलोचना की वजह से भी ऑस्ट्रेलिया पर दबाव पड़ा।”

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 4-1 से मात दी। दोनों देशों के बीच तीन टी-20 मैच की सीरीज सात अक्टूबर से शुरू हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here