Home वीडियो/ जोक्स विदेशी महिला अपनी कार में यूं गाती है हिन्दी गानें, वीडियो वायरल….

विदेशी महिला अपनी कार में यूं गाती है हिन्दी गानें, वीडियो वायरल….

51
0
SHARE

यूट्यूब पर एक मलेशियाई महिला फनी अंदाज में हिन्दी गानें गुनगुनाती है. महिला का वीडियो सोशल साइट पर काफी शेयर किया जा रहा है.

मीरा जेम्स नाम की महिला ने कोलावेरी डी, बोले चुड़ियां से लेकर कई हिन्दी गानें गुनगुनाए है. इस दौरान कार में उसके साथ एक और शख्स साथ रहता है. ड्राइविंग कर रहा यह शख्स पूरे गाने के दौरान एक ही पोज में बैठा होता है.

वीडियो पर काफी संख्या में लोगों ने कमेन्ट भी किए हैं. एक यूजर ने महिला को बेहद क्यूट बताया है, वहीं एक शख्स पूछता है कि साथ में बैठा शख्स एक ही पोज में क्यों है? एक शख्स ने लिखा कि मेरी मां को आपका वीडियो बेहद पसंद आया है, आपलोग 2017 के सबसे अच्छे एन्टरटेनर हो. महिला इतनी खूबसूरती से लिप्सिंग करती है कि कई लोग उनपर फिदा नजर आते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें ये वीडियो पसंद नहीं और उन्होंने इसे अजीबोगरीब करार दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here