Home राष्ट्रीय राधे मां थाने पहुंची तो SHO हाथ जोड़कर खड़ा हो गया…

राधे मां थाने पहुंची तो SHO हाथ जोड़कर खड़ा हो गया…

34
0
SHARE
दिल्ली के विवेक विहार थाने की एक हैरान करने वाली फोटो सामने आई है। न्यूज एजेंसी की ओर से जारी की गई इस फोटो में विवादों में घिरी राधे मां इंस्पेक्टर की कुर्सी पर बैठी नजर आ रही हैं। उसके बगल में ही थाना प्रभारी संजय शर्मा और कुछ दूसरे पुलिसवाले भक्त की तरह हाथ जोड़कर खड़े हैं। शर्मा ने गले में लाल चुनरी डाली हुई है। मीडिया में यह तस्वीर आने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। इसके बाद, ज्वाइंट सीपी ईस्टर्न रेंज ने संजय को लाइन हाजिर कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह फोटो नवरात्री के दौरान की है। मीडिया रिपोर्ट्स में थाने के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि राधे मां रामलीला में आई थी। ज्यादा भीड़ होने की वजह से थाना प्रभारी उसे थाने में ले आए थे। हालांकि, थाना प्रभारी इस बारे में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।
राधे मां पर डाउरी हैरेसमेंट, सेक्शुअल हैरेसमेंट और धमकी देने के आरोप लग चुके हैं। हाल ही में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने भी उसे फर्जी संत घोषित किया था।
राधे मां समेत 14 सतों को फर्जी घाेषित किया गया
हाल ही में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने राधे मां समेत 14 लोगों को फर्जी संत घोषित किया है। इस लिस्ट में आसाराम, सुखबिंदर कौर उर्फ राधे मां, सच्चिदानंद गिरि उर्फ सचिन दत्ता, गुरमीत राम रहीम, ओमबाबा उर्फ विवेकानंद झा, निर्मल बाबा उर्फ निर्मलजीत सिंह, इच्छाधारी भीमानंद उर्फ शिवमूर्ति द्विवेदी, स्वामी असीमानंद, ओम नमः शिवाय बाबा, नारायण साईं, रामपाल, आचार्य कुशमुनि, बृहस्तपति गिरि और मलखान सिंह के नाम हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here