Home प्रादेशिक सरकार ने फिर किया प्रशासनिक फेरबदल, 6 HAS अफसरों का हुआ तबादला…

सरकार ने फिर किया प्रशासनिक फेरबदल, 6 HAS अफसरों का हुआ तबादला…

37
0
SHARE
प्रशासनिक फेरबदल के क्रम में अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी सभाएं धर्मशाला शुभ कर्ण सिंह को मंडलीय आयुक्त कांगड़ा का सहायक आयुक्त लगाया है। वहीं, चंबा में चमेरा परियोजना में एलएओ विजय कुमार को वहां से बदल कर धर्मशाला नगर निगम का अतिरिक्त आयुक्त लगाया गया है। उनके पास धर्मशाला स्मार्ट सिटी के सीएमडी और सीईओ की भी जिम्मेदारी है।

धर्मशाला नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त सतीश कुमार को सहायक बंदोबस्त अधिकारी कुल्लू लगाया गया है। वे इस पद की अतिरिक्ति जिम्मेदारी संभाल रहे भाग चंद नेगी को भारमुक्त करेंगे। वहीं, आरटीओ (फ्लाइंग स्क्वायड) धर्मशाला संदीप सूद को आरटीओ कुल्लू लगाया गया है, जबकि आरटीओ कुल्लू राज कृष्ण को वहां से बदलकर एडिशनल रजिस्ट्रार सहकारी सभाएं धर्मशाला लगाया गया है। इसके साथ-साथ कांगड़ा के मंडलीय आयुक्त के सहायक आयुक्त अनिल कुमार भारद्वाज को अब आरटीओ (फ्लाइंग स्क्वाइड) धर्मशाला लगाया गया है।

उधर, सरकार द्वारा जारी आदेशों के मुताबिक आईएएस अधिकारी एवं विशेष सचिव ऊर्जा डॉ. अजय कुमार शर्मा को हिमऊर्जा के सीईओ का अतिरक्त जिम्मा सौंपा है। वहीं, बीबीएनडीए के सीईओ आदित्य नेगी को बीबीएनडीए के अतिरिक्त सीईओ की भी जिम्मेदारी सौंपी है। यह अतिरिक्त जिम्मेदारी एचएएस अधिकारी राजीव कुमार के मेडिकल लीव से वापस आने तक रहेगी। वहीं, पालमपुर के एसडीएम बलवान चंद को एसडीएम धीरा का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here