Home फिल्म जगत सलमान ने शेयर की अरबाज, सोहेल और अलविरा के साथ बचपन की...

सलमान ने शेयर की अरबाज, सोहेल और अलविरा के साथ बचपन की तस्वीर….

43
0
SHARE

बॉलीवुड के दिग्गज सुपरस्टार सलमान खान का नाम बड़े ही अदब के साथ लिया जाता है. उनके स्टारडम की तुलना किसी दूसरे से करना बेमानी ही होगी. अपनी जिंदादिली की वजह से ही वे कई लोगों के दिलों पर राज करते हैं. एक बात और है जो उन्हें दूसरों से अलग बनाती है, और वह है उनका खुद सिंगल रहते हुए भी परफेक्ट फैमिली मैन की भूमिका निभाना.

अक्सर ही सलमान खान सोशल मीडिया पर अपने परिवार की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. इस बार उन्होंने अपने प्रशंसकों के लिए ट्वीटर पर एक ऐसी फोटो शेयर की है जो मासूमियत का खजाना खोलने के साथ-साथ उनके बचपन की सैर पर भी ले जाती है. सलमान ने अपने छोटे भाई-बहन के साथ ली गई इस तस्वीर का कैप्शन दिया है, ‘जस्ट अ फ्यू इयर्स अगो’.

बचपन की इस फोटो में सलमान खान, अरबाज खान, सोहेल खान और अलविरा खान साथ-साथ हैं, जो कि रियली बड़े क्यूट नजर आ रहे हैं. सलमान खान आने वाली फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में दिखेंगे, जो कि 2012 ब्लॉकबस्टर ‘एक था टाइगर’ का सीक्वल है. इसमें सलमान और कैटरीना लंबे अरसे के बाद एक साथ नजर आएंगे. इस फिल्म को अली अब्बास जाफर डायरेक्ट कर रहे हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here