Home राष्ट्रीय अरुणाचल में इंडियन एयरफोर्स का Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर क्रैश, 5 लोगों की...

अरुणाचल में इंडियन एयरफोर्स का Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर क्रैश, 5 लोगों की मौत हो गई है और 1 की हालत गंभीर….

24
0
SHARE
तवांग: अरुणाचल प्रदेश के तवांग के नजदीक एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर M17 V5 क्रैश हुआ है. हेलीकॉप्टर रूटीन ट्रेनिंग पर था. इसमें 5 लोगों की मौत हो गई है और 1 की हालत गंभीर है. गौरतलब है कि 8 अक्टूबर को ही वायुसेना दिवस मनाया जाएगा. उससे पहले इतनी बड़ी दुर्घटना से तनाव का माहौल है. वायुसेना ने दुर्घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है.
वायुसेना ने मौके पर राहत टीम भेज दी है. हादसा अरुणाचल प्रदेश के तवांग के पास खिरमू इलाके में हुआ. इससे आर्मी के लिए एयर मेंटेनेंस का सामान ले जाया जा रहा था. हादसा सुबह 6 बजे हुआ.
पिछले महीने की 28 तारीख को ही भारतीय वायु सेना का एक प्रशिक्षु विमान अपने नियमित मिशन के दौरान हैदराबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसमें पायलट सुरक्षित बच गया था. इस विमान ने करीब पौने ग्यारह बजे, हैदराबाद के हकीमपेट वायु सेना स्टेशन से नियमित प्रशिक्षण मिशन के लिए उड़ान भरी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here