Home हिमाचल प्रदेश नई टाटा एसीजीएल-1613 बसें HRTC के बेड़े में शामिल….

नई टाटा एसीजीएल-1613 बसें HRTC के बेड़े में शामिल….

42
0
SHARE
हिमाचल पहुंची डेढ़ सौ नई बसों को डिपुओं को अलॉट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही इन बसों के डिपुओं में पहुंचने के बाद बंपर पेंट कर ऑन रोड कर दिया जाएगा। एचआरटीसी ने 325 नई टाटा एसीजीएल(ऑटोमोबाइल कॉरपोरेशन ऑफ गोवा लिमिटेड) से खरीदी हैं। इनमें से डेढ़ सौ बसों का ऑर्डर कंपनी ने गोवा से हिमाचल पहुंचा दिया है। शेष 175 बसों का ऑर्डर भी आगामी एक महीने के भीतर हिमाचल पहुंच जाएगा।
बंपर पेंट के बाद इन बसों को नए ग्रामीण रूटों पर भेजना शुरू कर दिया जाएगा। सभी नई 325 टाटा एसीजीएल बसों को सूबे के 525 ग्रामीण रूटों पर चलेंगी। अगर कोई ग्रामीण रूट एक महीने तक घाटे में चलता है या सवारी नहीं होती है तो निगम प्रबंधन रूटों की समयसारिणी या रूट में फेरबदल कर सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here