Home हिमाचल प्रदेश नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी…

नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी…

37
0
SHARE
गुरुवार को सूरजपुर-संतोखगढ़ मार्ग पर स्थित एक मकान के मुख्य गेट के सामने कपड़े में लिपटा हुआ एक नवजात शिशु का शव पड़ा मिला, जिसके बारे में तुरंत पंचायत प्रधान दाता राम और पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही पंचायत प्रधान मौके पर पहुंचे।
इस दौरान जमा लोगों द्वारा जब कपड़े को हटाया गया, तो उसके अंदर नवजात शिशु का सड़ा गला शव जिसकी दोनों टांगे नहीं थी को देख कर लोग दंग रहे गए। लोगों का अनुमान है कि ये शव जानवरों द्वारा कहीं से यहां तक लाया गया होगा।

उधर सूचना मिलते ही एसएचओ पांवटा साहिब जसवीर सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया व उसके पश्चात शिशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस दौरान एसएचओ जसवीर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here