Home ऑटोमोबाइल मारुति ने नई सिलेरियो पेश की, शुरुआती कीमत 4.15 लाख रुपये….

मारुति ने नई सिलेरियो पेश की, शुरुआती कीमत 4.15 लाख रुपये….

35
0
SHARE

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी हैचबैक सिलेरियो का नया संस्करण बुधवार को पेश किया, जिसकी कीमत दिल्ली के शोरूम में 4.15 लाख रुपये और 5.34 लाख रुपये के बीच है.

कंपनी के बयान में कहा गया है कि 2014 में पेश सिलेरिया की तीन लाख से अधिक गाड़ियां पहले ही बिक चुकी हैं. कंपनी ने नयी सिलेरियो में नये कार सुरक्षा नियमों का पालन किया है और इन नियमों को पूरा करने वाला उसका यह सातवां मॉडल है. नयी सिलेरियो में कई नये फीचर और बदलाव हैं.

मारुति सुजुकी की नई एस क्रॉस लॉन्च

इससे पहले मारुति सुजुकी ने रविवार को प्रीमियम क्रासओवर ‘एस क्रॉस’ के सभी नए वेरिएंट लॉन्च किए. इनकी कीमत दिल्ली में 8.49 लाख से लेकर 11.29 लाख रुपये तक हैं. मारुति सुजुकी के प्रबंध निदेशक और सीईओ कैनिची अयूकावा ने कहा, “यह नई एस-क्रॉस एक बोल्ड और आक्रामक अंदाज में आई है.”

उन्होंने कहा, “इस नई एस-क्रॉस में स्मार्ट हाइब्रिड के साथ साथ ग्रीन टेक्नोलॉजी डीडीआईएस 200 का इस्तेमाल किया गया है, जो उत्सर्जन को 105.5 ग्राम प्रति किमी तक कम करने में सक्षम है. हमें विश्वास है कि एस-क्रॉस प्रीमियम शहरी क्षेत्र में मारुति सुजुकी की स्थिति को मजबूत करेगी.”

बयान के मुताबिक, दिग्गज कंपनी के साथ-साथ इसके एसोसिएट्स ने नए एस-क्रॉस के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जो कि इसके स्थानीयकरण से 95 फीसदी अधिक है.

इस वाहन को 2015 में लॉन्च किया गया था, जिसकी भारतीय बाजार में कुल 53 हजार इकाइयां और विदेशों में 4,600 इकाइयां बिकी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here