Home स्पोर्ट्स FIFA U17: भारत में पहली बार ‘फुटबॉल का महाकुंभ’, जानें 10 खास...

FIFA U17: भारत में पहली बार ‘फुटबॉल का महाकुंभ’, जानें 10 खास बातें…

40
0
SHARE

भारत पहली बार किसी फीफा विश्व कप की मेजबानी कर रहा है. इसके साथ ही उसे इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का मौका भी मिला. टूर्नामेंट के दौरान 52 मैचों का आयोजन 6 अक्टूबर से 28 अक्तूबर तक होगा. इस दौरान दिल्ली, मुंबई, कोच्चि, गोवा, गुवाहाटी और कोलकाता के स्टेडियम में मैच खेले जाएंगे. चीन, जापान, दक्षिण कोरिया और संयुक्त अरब अमीरात के बाद भारत पांचवां एशियाई देश है जो 1985 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. फीफा अंडर 17 विश्व कप से जुड़ी 10 रोचक और खास बातें.

1) एशिया में वर्ल्ड कप का आयोजन किसी भी अन्य महाद्वीप से अधिक बार हुआ है. यह पहला मौका है जब भारत में इसका आयोजन हो रहा है. एशियाई देशों में इससे पहले चीन (1985), जापान (1993), दक्षिण कोरिया (2007) और संयुक्त अरब अमीरात (2013) में इसका आयोजन हो चुका है.

2) फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप में 1985 से 2005 तक कुल 16 टीमें ही हिस्सा लेती थीं जिन्हें चार वर्गों में बांटा जाता था लेकिन 2007 में टीमों की संख्या को बढ़ाकर 24 कर दिया गया.

3) फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम नाइजीरिया मानी जाती है. इसने इस खिताब को पांच बार (1985, 1993, 2007, 2013, 2015) अपने नाम किया है. जबकी तीन बार (1987, 2001, 2009) नाइजीरिया इसका उपविजेता रहा है. हालांकि भारत में पहली बार हो रहे इस आयोजन में नाइजीरिया क्वॉलीफाई नहीं कर सका है.

4) भारत की मेजबानी में पहली बार हो रहे इस टूर्नामेंट में तीन टीमें पहली बार हिस्सा ले रही हैं. इनमें नाइजर, न्यू कालेडोनिया के साथ खुद मेजबान भारत भी शामिल है.

5) अंडर 17 वर्ल्ड कप और फीफा वर्ल्ड कप में खेलने वाले खिलाड़ियों में मारियो गोट्जे (2014), इमानुएल पेटिट (1998) और आंद्रेस इनिएस्ता (2010) तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप फाइनल में गोल किया है.

6) अंडर 17 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 166 गोल करने का रिकॉर्ड ब्राजील के नाम दर्ज है. वहीं दूसरे पायदान 149 गोल के साथ नाइजीरिया और स्पेन और मैक्सिको 97 गोल के साथ तीसरे नंबर पर हैं. वहीं जर्मनी 92 और घाना 86 गोल के साथ सबसे ज्यादा गोल करने वालों की लिस्ट में शामिल हैं.

7) ब्राजील और नाइजीरिया दो ऐसी टीमें हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप खिताब का बचाव किया. ब्राजील ने 1997 और 1999 और नाइजीरिया ने 2013 और 2015 लगातार दो बार खिताब अपने नाम किए हैं.

8) अंडर-17 वर्ल्ड कप में गोल्डन बॉल का खिताब सबसे ज्यादा चार बार नाइजीरिया के खिलाड़ी ने जीता है.

9) भारत अंडर-17 वर्ल्ड कप में जगह बनाने वाली एशिया की 18वीं टीम है.

10) अमेरिका और ब्राजील अब तक सबसे ज्यादा 15 बार अंडर-17 वर्ल्ड कप में भाग ले चुके हैं और दोनों ही देशों का यह 16वां वर्ल्ड कप है.

बता दें कि फीफा अंडर 17 शेड्यूल के मुताबिक, राउंड ऑफ मुकाबले 16 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक औप इसके बाद क्वार्टर फाइनल 21 अक्टूबर और 22 अक्टूबर को खेला जाएगा. 25 अक्टूबर सेमीफाइनल और अंतिम और खिताबी मुकाबला 28 अक्टूबर को खेला जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here