Home फिल्म जगत तुर्की में आइसक्रीम वाले के अंदाज को देखकर हैरान हुए आमिर…

तुर्की में आइसक्रीम वाले के अंदाज को देखकर हैरान हुए आमिर…

39
0
SHARE

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों तुर्की में हैं और अपनी आने वाली फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का प्रमोशन कर रहे हैं. आमिर इस ट्रिप को जमकर एन्जॉय कर रहे हैं, इसका अंदाजा आप उनके हालिया अपलोड किए वीडियो से लगा सकते हैं, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया है.आमिर ने फेसबुक पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें वे आइक्रीम की दुकान के सामने हाथ फैलाए खड़े हैं, लेकिन आइक्रीम वाला है कि उन्हें कोन देने को भी तैयार नहीं. वीडियो में आमिर अपनी आइसक्रीम का इंतजार कर रहे हैं जबकि दुकानदार अपनी कलाबाजियां दिखाकर उन्हें हैरान करने में बिजी है. 1 मिनट के इस वीडियो में आइसक्रीम पाने की कई कोशिशों करने के बाद आखिरकार आमिर को उनकी आइसक्रीम दी जाती है. बता दें, तर्की की ये आइसक्रीम शॉप अपनी इन्हीं कलाबाजियों के कारण आकर्षण का केंद्र है.

https://www.facebook.com/aamirkhan.com/videos/vb.163831417798/10155114537912799/?type=2&theater

वीडियो के बारे में आमिर ने लिखा, “सब्र का फल मीठा. टर्किश आइक्रीम बहुत शानदार है.” बता दें, आमिर का यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हुआ है. 13 घंटे पहले शेयर किए इस वीडियो को फेसबुक पर 3.2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. आखिरी बार सुपरहिट फिल्म ‘दंगल’ में नजर आए आमिर खान की अगली फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ दीवाली के मौके पर 19 अक्टूबर को रिलीज होने वाली हैं. फिल्म में जायरा वसीम लीड रोल में दिखाई देंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here