Home मध्य प्रदेश वन्यप्राणी सप्ताह समारोह में विद्यार्थी और वनकर्मी पुरस्कृत…

वन्यप्राणी सप्ताह समारोह में विद्यार्थी और वनकर्मी पुरस्कृत…

36
0
SHARE

अपर मुख्य सचिव वन श्री दीपक खाण्डेकर के मुख्य आतिथ्य में आज वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में वन्यप्राणी सप्ताह का समापन हुआ। समारोह में सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों और वन्यप्राणी संरक्षण में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 23 वनकर्मियों को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर क्लोज टू माई हार्ट अभियान का शुभारंभ किया गया। इसमें लोग 300 रुपये की अंश राशि जमा कर वन्यप्राणी संरक्षण में भागीदारी कर सकेंगे।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ. अनिमेष शुक्ला, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) श्री जितेन्द्र अग्रवाल, प्रबंध संचालक राज्य वन विकास निगम श्री रवि श्रीवास्तव, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री शहबाज अहमद, श्री एम.के. सपरा, श्री यू.प्रकाशम भी मौजूद थे।

श्री दीपक खाण्डेकर ने लोगों को वन्यप्राणी सुरक्षा संवर्धन एवं संरक्षण में सक्रिय सहयोग देने की शपथ दिलाई। श्री जितेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष बड़ी संख्या में बच्चों के साथ अभिभावक एवं अध्यापकों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। चित्रकला प्रतियोगिता में एक हजार से अधिक विद्यार्थियों ने अपनी भावनाओं को चित्रों के रूप में उकेरा।

पुस्तकों और वृत्त चित्र का विमोचन

कार्यक्रम में कान्हा तथा सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान पर प्रकाशित काफी टेबल बुक और पक्षियों के ब्रोशर, संजय टाइगर रिजर्व की ‘बायोडायवर्सिटी ऑफ संजय’ सहित तीन पुस्तकों एवं गाँधी सागर अभयारण्य को प्रदर्शित करने लघु वृत्त चित्र का विमोचन किया गया।

राज्य स्तरीय वन्यप्राणी संरक्षण पुरस्कार 2017

वन्यप्राणी संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये उप वन संरक्षक श्रीमती प्रतिभा अहिरवार, सहायक वन संरक्षक श्री प्रदीप कुमार त्रिपाठी, वनक्षेत्रपाल श्री कल्लूलाल मंडराई, उप वन क्षेत्रपाल श्री सरताज खान, वनपाल श्री मेहरू सिंह मर्रापे, वनरक्षक सर्वश्री मन्नू सिंह टेकाम, श्री रवि शर्मा तथा नन्द किशोर अहिरवार, वन्यप्राणी चिकित्सा श्री गुरूदत्त शर्मा, सहायक प्रोग्रामर श्री सुरेश देशमुख तथा महावत श्री गन्नू लाल को पुरस्कृत किया गया। इन सभी को 50-50 हजार रूपये नगद तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। समूह में विशिष्ट उपलब्धि के लिए वन मण्डलाधिकारी मंदसौर श्री उपेन्द्र कुमार शर्मा तथा वन मण्डल के नौ अन्य अधिकारी-वन कर्मियों को एक लाख रूपये नगद तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। महावत श्री जग्गू बैगा तथा टाईगऱ प्रोटेक्शन फोर्स में कार्यरत श्रमिक श्री कृष्ण पुरी गोस्वामी को प्रशस्ति पत्र दिया गया।

वन्यप्राणी सप्ताह में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में सप्ताह भर चले इस विशेष आयोजन के दौरान चित्रकला, फोटोग्राफी, रंगोली, वादविवाद, तात्कालिक भाषण, निबंध, सृजनात्मक कार्य, प्रश्नोत्तरी तथा फेन्सीड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं में विजेता रहे मुकेश सिंह, संस्कृति देशमुख, अदिति पोद्दार, ऋदेश जेठानी, मेहल अजमेरा, ईशान नायर, अंतरिक्ष सेठिया, राजदीप मृधा, कीर्ति गोहे, निखिल खत्री, दिव्या चौरसिया, प्रमोद कौशल, रोहित टोरानी, अर्पणा लकड़ा, अंगेश्वर धुर्वे, अक्षिता जैन, आदित्य नामदेव, अंतरिक्ष सेठिया, सिद्वांत आर्या, आयुष खरे, यश अग्रवाल, आदि जैन, साक्षी कटियार, दीक्षा कनवर, धर्मेन्द्र मेवाड़े, साइमा खान, प्रतिभा सिंह, दिव्यांशी के.जग्गी, कुमार सात्विक,सत्यम चतुर्वेदी, कुनाल बहल, यशी गुप्ता, हर्षिता लिलवानी, सन्प्रति दीक्षित, यशराज सिंह यादव, कुशाग्र जायसवाल, अभय शुक्ला, अभीप्सा प्रधान, रिया जैन, कुनाल बहल, अदिति पांडे, संयुक्ता धानेरकर, मीनाक्षी भार्गवा, डॉ.सुगंधा सिंह, दीपिका सक्सेना, डॉ.अनुपमा पांडे, राजेश नामदेव, अनिमा सिंह, अंकिता लोधी, इशिता गुप्ता, राधिका यादव, सुप्रिया तिवारी, प्रथम आहूजा, मिताली गुर्जर, चक्रेश कुमार रजक, क्षमा निमोरे, मुबाशिरा खान, मनीष तिवारी, अनुजा भार्गव, मीताशा श्रीवास्तव, अंकिता दीक्षित, अदिति पांडे, रितिष्का प्रसाद, कनिका मंगतानी, निकिता सिंह, कशिश कासिम, रिचा सिंह, कीर्ति सिंह, देवाशीष कन्हेरे, वेंकटेश प्रताप सिंह, नंदिनी सिंह, श्रुति शर्मा, नैतिक रावत, जिष्णू दरड़ा, तथा अभिनव कुशवाहा को पुरस्कृत किया गया।

संचालक, वन विहार राष्ट्रीय उद्यान श्रीमती समीता राजोरा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here