Home हिमाचल प्रदेश सिरमौर जिले में कन्या शिशु लिंग अनुपात में रिकॉर्ड हुई वृद्धि…..

सिरमौर जिले में कन्या शिशु लिंग अनुपात में रिकॉर्ड हुई वृद्धि…..

40
0
SHARE
जिला में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ और ‘मुस्कान’ कार्यक्रम को पंख लगते नजर आ रहे है। जिला में आयोजित जागरूकता कार्यक्रमों के फलस्वरूप ही रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। सिरमौर के डीसी बीसी बडालिया ने बताया कि लोगों को बेटी के महत्व बारे जागरूक करने के लिए जिला में पिछले साल के दौरान मुस्कान कार्यक्रम के तहत ‘बेटी है वरदान-करो इसका सम्मान’ नामक कार्यक्रम चलाया गया है, जिसके तहत पंचायत स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिए शिविरों का आयोजन किया गया।उपायुक्त ने बताया कि जिला में राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत 46 शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें 0 से 5 वर्ष की आयु वर्ग के सभी बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई और समाज में बेटी के महत्व बारे जानकारी दी गई। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here