Home Bhopal Special BJP के लीडर मुरली मनोहर जोशी ने रविवार को संघ प्रमुख मोहनराव...

BJP के लीडर मुरली मनोहर जोशी ने रविवार को संघ प्रमुख मोहनराव भागवत से मुलाकात की…

51
0
SHARE

बीजेपी के सीनियर लीडर मुरली मनोहर जोशी ने रविवार को संघ प्रमुख मोहनराव भागवत से मुलाकात की। केंद्रीय राजनीति में इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। जोशी लंबे वक्त से बीजेपी की सक्रिय राजनीति से बाहर हैं। जोशी ने भागवत को एक लेटर भी सौंपा है। बताया जा रहा है कि जोशी शनिवार की शाम को भोपाल पहुंच गए थे, लेकिन भागवत से उनकी मुलाकात रविवार की शाम को हो पाई। हालांकि, इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और मप्र से सांसद प्रहलाद पटेल जोशी से मिलने पहुंचे, लेकिन जोशी का इस तरह दिल्ली से अचानक भोपाल आना और भागवत से मिलना सियासी अटकलों को बल दे रहा है।

इससे पहले भागवत ने 12 अक्टूबर से होने वाली कार्यकारी मंडल की बैठक को लेकर सरकार्यवाह सुरेश भैया जी जोशी और चार सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी, दत्तात्रेय होसबोले, डॉ. कृष्णगोपाल और विभागय्या के साथ लंबी बैठक की। साथ ही कार्यकारी मंडल की बैठक में रखे जाने वाले सब्जेक्ट्स पर बात की और तैयारियों का जायजा भी लिया। सोमवार को वे देशभर के क्षेत्रीय प्रचारकों के साथ बैठेंगे। यहां बता दें कि भागवत 16 अक्टूबर तक भोपाल में रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here