Home Una Special उपायुक्त विकास लाबरू ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ…..

उपायुक्त विकास लाबरू ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ…..

36
0
SHARE

ऊना : उपायुक्त विकास लाबरू ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ सप्ताह के तहत जिले में नौ से 14 अक्तूबर तक जनजागरूकता से जुड़े कार्यक्रमों का अयोजन किया जाएगा। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कम शिशु ¨लगानुपात की दृष्टि से जिला ऊना देश के उन चु¨नदा 161 जिलों में शामिल हैं, जहां इस विशेष बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह का अयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त विकास लाबरू कल्याण भवन ऊना में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत गठित जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि कहा कि नौ अक्तूबर को महिला एवं बाल विकास, उच्च एवं प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के शपथ समारोहों का आयोजन किया जा रहा है। 10 अक्तूबर को स्कूली व आंगनबाड़ी बच्चों में नारा लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता तथा प्रभातफेरी व रैलियों का आयोजन किया जाएगा। 11 अक्तूबर को बाल विकास परियोजना आधिकारियों, आंगनबाडी पर्यवेक्षकों तथा पंचायत अधिकारियों द्वारा बालिका शिशु जन्मोत्सव मनाने के साथ-साथ सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में अभिभावकों को अवगत करवाया जाएगा। इसके अतिरिक्त कन्या शिशु के पैदा होने पर उपायुक्त द्वारा जारी बधाई पत्रों का वितरण तथा बेटी के जन्म पर कम से कम दो पौधों का रोपण करने को लेकर अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा।12 अक्तूबर को आंगनबाड़ी व आशा वर्कर घर-घर जाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के जनजागरूकता वाले पत्रों का वितरण करेंगे। इसके अलावा जिले के सभी पांचों विकास खंडों तथा 27 सर्कलों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। 13 अक्तूबर को नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से समाज को बेटियां बचाने का संदेश दिया जाएगा। पीसी पीएनडीटी एक्ट के बारे में जानकारी दी जाएगी। 14 अक्तूबर को जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कन्या शिशु ¨लगानुपात की दृष्टि से बेहतर पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा। स्थानीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाली बेटियों, महिला सशक्तीकरण में बेहतर कार्य करने वाली एनजीओ, कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया जाएगा। उपायुक्त ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को लेकर हस्ताक्षर अभियान भी शुरू किया। लोगों से इस अभियान से जुड़ने का आह्वान किया। इस मौके पर उपायुक्त ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वीवीपैट मशीन के बारे में भी जागरूक किया।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी आइसीडीएस रणजीत ¨सह, उपनिदेशक उच्च शिक्षा भूप ¨सह, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा एचआर गुलेरिया, जिला पंचायत अधिकारी रमन शर्मा, जिला कल्याण अधिकारी असीम सूद, जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य डॉ. प्रवीण चौधरी, सीडीपीओ, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर तथा आशा वर्कर और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here