Home प्रादेशिक नम आंखों से शहीद राज कुमार को दी गई अंतिम विदाई, ‘पाकिस्तान...

नम आंखों से शहीद राज कुमार को दी गई अंतिम विदाई, ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के लगे नारे….

98
0
SHARE
शहीद के पैतृक गांव खन्नी की चक्की खड्ड में हुए अंतिम संस्कार में काफी संख्या में सेना बल ने उन्हें सलामी दी। स्थानीय विधायक अजय महाजन के साथ प्रशासन की ओर से तहसीलदार नूरपुर भी शहीद के अंतिम दर्शन करने को मौजूद रहे।प्राप्त जानकारी के मुताबिक जब शहीद राज कुमार रात्रि गश्त के बाद डयूटी से लौट रहे थे, तभी आतंकवादियों ने उन पर हमला कर दिया। लेकिन जवाबी कार्रवाई और आतंकियों से लोहा लेते सूबेदार राज कुमार बूरी तरह जख्मी हो गए। शहीद राज कुमार राष्ट्रीय राइफल की 53वीं ईकाई में सूबेदार थे।शहीद को अंतिम विदाई देने आए लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और केंद्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। स्थानीय विधायक अजय महाजन ने जहां शहीद राज कुमार के बलिदान को एक बहुत बड़ी क्षति बताया तो वहीं उन्होंने देश पर प्राण न्योछावर करने पर गर्व की बात कही और केंद्र सरकार से आतंकियों के प्रति और सख्ती बरतने की बात कही।शहीद राजकुमार के भाई सरदारी लाल ने कहा कि परिवार का सदस्य खोने पर गहरा दुःख है लेकिन उनके भाई ने देश के नाम प्राण दिए हैं जिस पर उन्हें बहुत गर्व भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here