Home मध्य प्रदेश 13 जिलों की 110 तहसीलें सूखा प्रभावित घोषित…

13 जिलों की 110 तहसीलें सूखा प्रभावित घोषित…

35
0
SHARE

प्रमुख सचिव राजस्व के मुताबिक जिन 13 जिलों की तहसीलों को सूखा प्रभावित घोषित किया गया है, उनमें अशोकनगर की 7, भिंड की 8, छतरपुर की 11, दमोह की 7, ग्वालियर की 5, इंदौर की 5, पन्ना की 9, सागर की 11, सतना की 10, शिवपुरी की 9, सीधी की 7, टीकमगढ़ की 10 और विदिशा की 11 तहसीलों को सूखा प्रभावित घोषित किया गया है।वहीं दमोह जिले की दमोह, बटियागढ़, हटा, जबेरा, पथरिया, तेन्दुखेड़ा, पटेरा। ग्वालियर जिले की ग्वालियर, डबरा, भितरवार, चीनोर, घाटीगांव। इंदौर जिले की इंदौर, महू, देपालपुर, सांवेर, हातोद। पन्ना जिले की पन्ना, अजयगढ़, गुनौर, पवई, शाहनगर, रैपुरा, अमानगंज, देवेन्द्र नगर और सिमरिया तहसीलों को सूखा प्रभावित घोषित किया गया है।इसी प्रकार सागर जिले की सागर, खुरई, बन्डा, रहली, गढ़ाकोटा, बीना, देवरी, केसली, राहतगढ़, मालथौन, शाहगढ़। सतना जिले की रघुराज नगर, नागौद, अमर पाटन, उचेहरा, रामपुर, बघेलान, रामनगर, मैहर, मझगंवा, बिरसिंहपुर, कोटर। शिवपुरी जिले की शिवपुरी, पोहरी, परवर, करैरा, कोलारस, पिछोर, खनियांधाना, बदरवास, बैराड़ तहसीलें सूखा प्रभावित घोषित की गई हैं।

साथ ही सीधी जिले की बहरी, चुरहट, गोपदबनास, कुशमी, मझौली, रामपुर नैकिन, सिहावल। टीकमगढ़ जिले की टीकमगढ़, बलदेवगढ़, जतारा, पलेरा, पृथ्वीपुर, निवाड़ी, ओरछा, खरगापुर, मोहनगढ़, लिधौरा। विदिशा जिले की विदिशा, ग्यारसपुर, बासौदा, नटेरन, कुरवाई, सिरोंज, लटेरी, शमाशाबाद, त्योंदा, गुलाबगंज और पठारी तहसील को सूखा प्रभावित घोषित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here