Home फिल्म जगत कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर फिल्म का ट्रेलर ‘तुम्हारी सुलु’…

कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर फिल्म का ट्रेलर ‘तुम्हारी सुलु’…

42
0
SHARE

विद्या बालन स्टारर फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ढाई मिनट का यह ट्रेलर काफी एंटरटेनिंग हैं. फिल्म की कहानी सलोचना (विद्या बालन) की जिदंगी पर आधारित हैं, जो एक मीडिल क्लास हाउस वाइफ हैं. सलोचना काफी मजाकियां हैं और उनकी जिंदा दिली आपके दिल को छू जाएगी. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे हाउसवाइफ से विद्या नाइट आरजे साड़ी वाली भाभी बनती हैं. ‘डर्टी पिक्चर’, ‘कहानी’, ‘भूल भूलैया’ जैसी फिल्मों में जबरदस्त भूमिका निभा चुकीं विद्या की पिछले कुछ फिल्में बॉक्सऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. ‘शादी के साइड इफेक्ट्स’, ‘बॉबी जासूस’, ‘हमारी अधूरी कहानी’, ‘बेगम जानं’ एक के बाद एक उनकी फिल्मे बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. ऐसे में ‘तुम्हारी सुलु’ विद्या के करियर के लिए अहम है. फिल्म में विद्या बालन के अलावा मानव कौल और नेहा धूपिया भी लीड हैं दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं. सुरेश त्रिवेणी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 17 नवंबर को रिलीज हो रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here