Home प्रादेशिक गौरी लंकेश की हत्या में शामिल संदिग्ध की पहचान, स्केच जारी….

गौरी लंकेश की हत्या में शामिल संदिग्ध की पहचान, स्केच जारी….

105
0
SHARE
स्केच जारी करते हुए पुलिस SIT प्रमुख बीके सिंह ने कहा, इस हत्या में शामिल दो संदिग्धों की पहचान कर ली गई है। पुलिस महानिरीक्षक बी के सिंह ने स्केच जारी करते हुए लोगों से मदद की अपील की है। उन्होंने कहा कि स्केच इसलिए समान लग रहे हैं क्योंकि अलग-अगल चश्मदीदों के आधार पर दो आर्टिस्ट्स ने इन्हें तैयार किया है।’
स्केच जारी करते हुए पुलिस SIT प्रमुख बीके सिंह ने कहा, इस हत्या में शामिल दो संदिग्धों की पहचान कर ली गई है। पुलिस महानिरीक्षक बी के सिंह ने स्केच जारी करते हुए लोगों से मदद की अपील की है। उन्होंने कहा कि स्केच इसलिए समान लग रहे हैं क्योंकि अलग-अगल चश्मदीदों के आधार पर दो आर्टिस्ट्स ने इन्हें तैयार किया है।’
एक सवाल के जवाब में बीके सिंह ने कहा कि मामले में सनातन संस्था का नाम मीडिया में घसीटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी ओर से अभी तक किसी संगठन का नाम नहीं लिया गया है। पांच सितंबर की रात अज्ञात हमलावरों ने बिल्कुल करीब से गोली मारकर गौरी लंकेश की उनके घर के सामने हत्या कर दी थी, और उसके तत्काल बाद वे एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग गए थे। हत्यारों को दबोचने के लिए राज्य सरकार ने एसआईटी गठित की है और हत्यारों तक पहुंचने का सुराग देने के लिए 10 लाख रुपये इनाम घोषित कर रखा है। 150 सदस्यीय एसआईटी का नेतृत्व पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी-खुफिया) बी.के. सिंह कर रहे हैं और पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) एम.एन. अनुचेत एसआईटी के मुख्य जांच अधिकारी हैं।

कौन थीं गौरी लंकेश

  • ‘गौरी लंकेश पत्रिके’ की संपादक थीं।
  • 2005 में पत्रिका की शुरुआत की।
  • व्यवस्था विरोधी रुख की वजह से लोकप्रियता।
  • विचारधारा अलग होने की वजह से निशाने पर थीं।
  • कर्नाटक की सिविल सोसायटी का जाना माना चेहरा थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here