Home राष्ट्रीय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की दो दिन पहले चोरी हुई कार...

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की दो दिन पहले चोरी हुई कार शनिवार सुबह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मिली…

41
0
SHARE
बता दें कि कि गुरुवार को यह कार दिल्ली सचिवालय के बाहर से चोरी हो गई थी। चोरी की वारदात गुरुवार दोपहर करीब दो बजे के आसपास हुई थी। जिसके बाद चोरी की रिपोर्ट आईपी स्टेट थाने में दर्ज कराई गई थी। बताया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल इस कार का इस्तेमाल खुद नहीं करते थे. फिलहाल इस कार का प्रयोग आम आदमी पार्टी (AAP) की मीडिया संयोजक वंदना सिंह प्रयोग करती थीं।  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी कार चोरी के मामले में उपराज्यपाल को लेटर लिखकर दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया था। उन्होंने एलजी को लिखे लेटर में कहा था कि मेरी गाड़ी चोरी हो गई, यह छोटी बात है। लेकिन सचिवालय के सामने से दिल्ली के मुख्यमंत्री की गाड़ी चोरी हो गई, यह दिल्ली में बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था की ओर इशारा करता है।
9C G9769 नंबर की ये कार अरविंद केजरीवाल को कुंदन शर्मा नाम के शख्स ने दान की थी। कभी कुंदन शर्मा आम आदमी पार्टी के कट्टर समर्थक थे और जनवरी 2013 में उन्होंने ये कार केजरीवाल को दान की थी। वहीं, अप्रैल 2015 में आप की नीतियों से खफा होकर कुंदन ने वैगन आर वापस करने की मांग की थी। हालांकि, बाद में मामला शांत हो गया था और कार केजरीवाल के पास ही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here