Home मध्य प्रदेश लक्ष्मी मंदिर में सेल्फी लेते वक्त विदेशी पर्यटक दूसरी मंजिल से गिर...

लक्ष्मी मंदिर में सेल्फी लेते वक्त विदेशी पर्यटक दूसरी मंजिल से गिर गया…

33
0
SHARE
दरअसल इंग्लैंड से रोजर स्टाप बरी नामक पर्यटक अपनी पत्नी के साथ ओरछा घूमने आया था। पर्यटन स्थल घूमने के दौरान रोजर लक्ष्मी नारायण मंदिर की छत पर चला गया। जहां किनारे से रोजर सेल्फी लेने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया, और वो 20 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया।हादसे के बाद रोजर की पत्नी और अन्य लोगों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।स्थानीय लोगों ने पुरातत्व विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि, विभाग सुरक्षा को लेकर बिल्कुल भी सजग नहीं हैं। और बाहर से आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। हालांकि विभाग ने निजी सुरक्षा एजेंसी को काम दिया है। लेकिन एजेंसी का कोई भी सुरक्षाकर्मी पर्यटन स्थलों पर मौजूद नहीं रहता है। जिससे इस तरह का हादसे सामने आ रहे हैं। इससे पहले ओरछा में ही एक विदेशी पर्यटक डेविड ग्रीन की हत्या कर दी गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here