Home हिमाचल प्रदेश सोमवार को दिल्ली में होगी कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक, टिकटों पर...

सोमवार को दिल्ली में होगी कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक, टिकटों पर होगा मंथन…

34
0
SHARE
पार्टी द्वारा इस संबंध में सभी सदस्यों को फोन के माध्यम से सूचित किया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश इलेक्शन कमेटी की बैठक तय हो गई है। यह बैठक दिल्ली में ही होगी और इसके बारे में सदस्यों को सूचना दी जा रही है। इस कमेटी में प्रत्याशियों का पैनल बनाया जाएगा।ब्लॉक और जिला कमेटी से आने वाले नामों पर प्रदेश इलेक्शन कमेटी विचार करेगी और वहां से पैनल तैयार कर आगे भेजेगी और फिर हाईकमान पार्टी उम्मीदवारों का ऐलान किया जाएगा।गौर हो कि कल रात को ही पार्टी हाईकमान ने पार्टी की प्रदेश कलेक्शन कमेटी का गठन किया था। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में बनी कमेटी में सीएम वीरभद्र सिंह समेत 16 लोग शामिल हैं। अब इस कमेटी की सोमवार सुबह दिल्ली में अहम बैठक बुलाई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here