Home राष्ट्रीय गुरदासपुर में हुए उप चुनावों के आज नतीजे, मतदान की गिनती की...

गुरदासपुर में हुए उप चुनावों के आज नतीजे, मतदान की गिनती की जा रही है.

21
0
SHARE

गुरदासपुर में हुए उप चुनावों के आज नतीजे आने वाले हैं. इसी सिलसिले में मतदान की गिनती की जा रही है. खबर लिखे जाने तक कांग्रेस के उम्मीदवार सुनील जाखड़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अपने प्रतिद्वंद्वी स्वर्ण सलारिया से आगे चल रहे हैं सुनील जाखड़ करीब एक लाख  वोटों से आगे चल रहे हैं. संसदीय हलके के फिलहाल सभी विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस आगे है. किसी भी विधानसभा हलके में भाजपा की बढ़त नहीं है. इसी बीच आप उम्मीदवार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सुरेश खजूरिया ने कांग्रेस पर उपचुनाव के लिए ‘अलोकतांत्रिक तरीके’ अख्तियार करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘‘सत्तारूढ़ दल ने इन चुनावों में अलोकतांत्रिक तरीकों का सहारा लिया. उपचुनाव के दौरान लोग डरे हुए थे और युवा लगभग नदारद थे. अगर उनकी (कांग्रेस की) जीत होती है तो वह सम्मानजनक नहीं होगी.’’ मतों की गिनती के लिए दो मतगणना केंद्र बनाये गए हैं.आज हो रही मतदान की गिनती ते चलते लोकल प्रशासन की तरफ से पुख्ता प्रबंध किए गए हैं, ताकि मतदान की गिनती बिना किसी रुकावट के पूरा किया जा सके.
गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव में मुख्य राजनीतिक दल कांग्रेस, भाजपा और आप के बीच मुकाबला है. इस उपचुनाव को पंजाब में छह महीने पुरानी कांग्रेस सरकार की लोकप्रियता के लिए मापदंड के रूप में देखा जा रहा है.कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ ने पहले दावा किया था कि यह उपचुनाव मोदी सरकार पर ‘‘जनमत संग्रह’’ होगा. भाजपा ने इस सीट को वापस पाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. इस सीट से विनोद खन्ना भाजपा के टिकट पर चार बार चुनाव जीते थे.इस जीत से भाजपा को बढ़त मिलेगी जो उसके लिए बेहद जरुरी है. भाजपा ने विधानसभा चुनाव में सुजानपुर की चार सीटों में से केवल एक पर जीत दर्ज की थी.पहले राउंड में भाजपा को 2662 और कांग्रेस को 3992 वोट मिले. दूसरे राउंड में भी कांग्रेस आगे रही. इस राउंड में भाजपा को 2424 और कांग्रेस को 3051 मत मिले हैं. भोआ विधानसभा क्षेत्र में भी कांग्रेस आगे है. यहां पहले राउंड में भाजपा को 3559 और कांग्रेस 4276 मिले. आम आदमी पार्टी के उम्‍मीदवार सुरेश खजूरिया काफी पीछे चल रहे हैं. बता दें कि गुरदासपुर में उप चुनावो के लिए 11 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी और उमीदवारों का भविष्य ईवीएम में कैद हुआ था. गुरदासपुर लोकसभा सीट भाजपा का गढ़ रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here