Home राष्ट्रीय भारत में जारी आर्थिक सुधारों पर किसी भी चुनाव का असर नहीं...

भारत में जारी आर्थिक सुधारों पर किसी भी चुनाव का असर नहीं होगा: अरुण जेटली….

36
0
SHARE
अमेरिकी दौरे पर गए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यूपी विधानसभा चुनावों का हवाला देते हुए कहा कि यूपी चुनावों में क्या हुआ सबने देखा। उन्होंने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनावों के नतीजें आने दीजिए, पता चल जाएगा जनता किसके साथ हैं। उन्होंने कहा कि  IBC दिवाला कानून, जीएसटी , नोटबंदी जैसे फैसलों के लिए साहस की जरूरत होती है।वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित सारे राज्यों के वित्त मंत्रियों ने जीएसटी का समर्थन किया, लेकिन पार्टी ने अवसरवादी राजनीति के तहत इसका विरोध किया। वित्तमंत्री अरुण जेटली कहा कि पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था में 3 सालों से नरमी देखी जा रही है, लेकिन इस दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था तरक्की पर रही और इसी मौके का फायदा उठाकर हमने संरचनात्मक सुधार किए हैं और इससे आने वाले समय में देश को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी सहित कुछ अहम सुधार देश की अर्थव्यवस्था के दीर्घकालिक फायदों के मद्देनजर किये गये और इसके फलस्वरूप भारत की विकास दर ऊंचाई की ओर जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here