Home Bhopal Special चींटियों से लिपटी मिली नवजात, शरीर में कई जगह चोट के निशान…

चींटियों से लिपटी मिली नवजात, शरीर में कई जगह चोट के निशान…

48
0
SHARE
अब ऐसा ही एक मामला प्रदेश की राजधानी भोपाल में सामने आया है। जहां एक नवजात बच्ची लावारिश हालत में मिली है, बच्ची को शरीर में कई चोट के निशान भी हैं, अब इस बच्ची को कौन छोड़ गया, किसकी है अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं हो सकी है। लेकिन बच्ची की हालत को देखते हुए उसे तुरंत जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया है कि, बच्ची के शरीर में कई चोटें हैं, अभी भी बच्ची का हालत गंभीर बनी हुई है।
वहीं बच्ची को कई जगह पर चीटियों ने काट-काट कर घाव बना दिया है, वो तो अच्छा हुआ किसी की नजर इस मासूम पर पड़ गई और उसे चीटियों के आतंक से छुड़ा कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर यह प्रदेश की राजधानी भोपाल की है तो भला प्रदेश के बाकी जिलों की क्या स्थिति होगी।
हालांकि यह महला मामला नहीं है, प्रदेश में कोई भी ऐसे कई मामले मामने आ चुके हैं, लेकिन इससे यह बात साफ हो जाती है कि आज भी समाज में ऐसे लोग हैं जो लड़का और लड़की में भेद करते हैं। वहीं इस भेदभाव के मिटाने के लिए सरकार का प्रयास और योजनाएं सब नाकामयाब हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here