जूलरी आपके लुक को और भी खास बना देती है. दिवाली पर आप भी अपने आउटफिट्स को बलींगी टच देने के लिए स्टाइलिश ईयररिंग्स कैरी करें. वैसे तो आपके पास झुमके, डेंगलर्स और चांदबाली में कई अलग-अलग डिज़ाइन्स होंगी, लेकिन अगर आपको कुछ और ट्राय करना है तो इस बार 2 way ईयररिंग्स पहनें.
आमतौर पर जहां ईयररिंग्स में पीछे की तरफ बस पेच या हुक होता है, वहीं टू वे ईयररिंग्स में पीछे की तरफ भी इसी का एक हिस्सा होता है. इन ईयररिंग्स की खास बात ये है कि आप इन्हें दोनों तरफ से पहन सकती हैं. देखिए टू वे ईयररिंग्स की डिज़ाइन्स!
फ्लोरल ईयररिंग्स
क्लासी लुक के लिए आप ये फ्लोरल टू वे ईयररिंग्स पहन सकती हैं. ये बेहद मिनिमल लगेगी. इसे आप नॉर्मल भी कैरी कर सकती हैं.



