हर तरफ दिवाली की धूम है. ऑफिस में भी दिवाली पार्टी की तैयारियां चल रही होंगी. लेकिन अगर आप ऑफिस के लिए अब तक दिवाली आउटफिट डिसाइड नहीं कर पाई हैं क्योंकि आप ज़्यादा ब्लींगी या ज़्यादा प्लेन नहीं दिखना चाहती हैं. तो बैलेंस्ड लुक के लिए हम आपको दिखाते है ऐसे आउटफिट्स जो आपको ऑफिस में परफेक्ट दिवाली लुक देंगे.
क्रॉप टॉप और स्कर्ट
ज़्यादा सीक्विन नहीं, आप ये फ्लोरल क्रॉप टॉप और स्कर्ट ऑफिस की दिवाली पार्टी के लिए पहन सकती हैं. अगर आप ऑफिस में क्रॉप टॉप में कमर दिखने से कंफर्टेबल नहीं हैं तो स्कर्ट को हाईवेस्ट पहनें.


