Home हिमाचल प्रदेश रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने रोहतांग टनल का निरीक्षण किया….

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने रोहतांग टनल का निरीक्षण किया….

35
0
SHARE

कुल्ल. रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने रोहतांग टनल का निरीक्षण किया। सीतारमण आर्मी के हेलिकॉप्टर से सासे हेलीपेड पहुंची। वहां से वे धुंधी से रोहतांग टनल पहुंची और अधिकारियों के साथ रोहतांग सुरंग का निरीक्षण किया। टनल के अंदर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। रक्षामंत्री ने अधिकारियों से निर्माण कार्यों को समय रहते पूरा करने के लिए कहा ताकि वक्त रहते टनल का शुभारंभ हो और जनजातीय क्षेत्रों के लोगों को सुविधा मिले।रोहतांग सुरंग का निर्माण अतिमहत्वपूर्ण है जिससे सालभर आर्मी के वाहनों की आवाजाही चलती रहेगी और सेना को साजो-सामान ले जाने में समय की बचत भी होगी। कार्यक्रम के बाद वे आर्मी के हेलिकॉप्टर से दिल्ली रवाना होंगी। रक्षामंत्री के दौरे को लेकर मीडिया को कोई जानकारी नहीं दी गई थी। साथ ही कार्यकम स्थल पर मीडिया को जाने की अनुमति भी नहीं दी गई थी।

रोहतांग टनल 8.8 किलोमीटर लंबी है जो 2019 तक पूरी तरह से वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दी जाएगी। हाल ही में खुदाई करते हुए सुरंग के दोनों छोर आपस में जुड़ गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here