Home समाचार हिमाचल विधानसभा चुनाव: नामांकन प्रक्रिया शुरू, लेकिन BJP–-Congs इससे दूर…

हिमाचल विधानसभा चुनाव: नामांकन प्रक्रिया शुरू, लेकिन BJP–-Congs इससे दूर…

36
0
SHARE

हिमाचल प्रदेश में नौ नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई लेकिन दोनों बड़ी पार्टियों कांग्रेस और भाजपा ने अभी तक उम्मीदवार के नामों की घोषणा नहीं की है।

नामांकन दायर करने की अंतिम तारीख 23 अक्तूबर है। दस्तावेजों की जांच 24 अक्तूबर को होगी और नामांकन वापस लेने की तारीख 26 अक्तूबर है। चुनाव नौ नवंबर को होगा। मुख्य चुनाव अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत ने कहा कि मतों की गिनती 18 दिसंबर को होगी और आचार संहिता 20 दिसंबर तक लागू रहेगी।

राज्य की 68 विधानसभा सीटों में से 17 विधानसभा सीट अनुसूचित जातियों और तीन अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित हैं। अधिकारी ने बताया कि राज्य में कुल पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 49,13,888 है। पंजीकरण के लंबित मामलों के सुलझने के बाद इस संख्या में इजाफा हो सकता है।

उन्होंने कहा कि वोटर—वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) से जुड़ी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का प्रयोग सभी 7,521 मतदान बूथों पर किया जाएगा। राजपूत ने कहा कि वीवीपीएटी मशीन का उपयोग हिमाचल विधानसभा चुनाव में पहली बार हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here