Home हिमाचल प्रदेश IPH मिनिस्टर विद्या स्टोक्स ने अपनी सीट CM वीरभद्र सिंह के लिये...

IPH मिनिस्टर विद्या स्टोक्स ने अपनी सीट CM वीरभद्र सिंह के लिये कुर्बान कर दी…

38
0
SHARE

शिमला.ठियोग की विधायक आईपीएच मिनिस्टर विद्या स्टोक्स ने इस बार अपनी सीट वीरभद्र के लिए कुर्बान कर दी। साथ ही उन्होंने एक्टिव पॉलिटिक्स को भी अलविदा कह िदया। रविवार को ठियोग के लोग अपनी नेता स्टोक्स के साथ नए नेता सीएम वीरभद्र से मिलने ओकओवर पहुंचे। वहां फूलमालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। जिताने का भरोसा दिलाया। कहा कि वे उसी तरह वोट और सपोर्ट देंगे जिस तरह आज तक विद्या स्टोक्स को देते आए हैं। आप भी वैसे ही ख्याल रखना जैसे मैडम रखती आई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here