Home राष्ट्रीय देश के पहले आर्युवेदिक संस्थान का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन….

देश के पहले आर्युवेदिक संस्थान का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन….

56
0
SHARE
एआईआईए की स्थापना 10 एकड़ क्षेत्र में की गई है और इस पर 157 करोड़ रुपये की लागत आ रही है। यह एनएबीएच से मान्यता प्राप्त अस्पताल है और इसमें एक एकेडिमिक ब्लॉक भी है। वहीं दूसरे आर्युवेद दिवस के मौके पर नई दिल्ली के सरिता विहार में पीएम इसका उद्घाटन किया। इस संस्थान को एम्स की तर्ज पर बनाया गया है।देश के इस पहले अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान की स्थापना आयुष मंत्रालय के तहत की गई है जो आयुर्वेद और इलाज के लिए अपनाए जा रहे मॉडर्न टेक्निक के बीच तालमेल बिठाने का काम करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here