Home राष्ट्रीय राम रहीम की कंपनी का CEO समेत चार गिरफ्तार….

राम रहीम की कंपनी का CEO समेत चार गिरफ्तार….

46
0
SHARE
मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग और ईडी की टीम मंगलवार सुबह डेरा की संपत्तियों की जांच करने सिरसा पहुंच चुकी है। बता दें कि हाईकोर्ट ने डेरे की सारी संपत्ति की जांच के निर्देश दिए हुए हैं। सीजेएम कोर्ट से अनुमति के बाद ही आयकर विभाग की टीम डेरे में दाखिल होगी।
आयकर विभाग की टीम में एडीआई दाताराम के नेतृत्व में विभाग के इंस्पेक्टर उपदेश कुमार और संदीप भी शामिल।  वहीं अन्य मामले में SIT ने MSG कंपनी के सीईओ सी पी अरोड़ा को किया गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया सीईओ सिरसा का ही रहने वाला है।
हन्नीप्रीत को करीब 40 दिनों तक पुलिस से बचा कर शरण देने वाले चरणजीत सिंह और गुरमीत सिंह नाम के दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन दोनों को राजस्थान के हनुमानगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। वहीं हिंसा के आरोप में गोपाल बंसल नाम के एक अन्य शख्स को बठिंडा से गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि गोपाल बंसल डेरा प्रबंधन की 45 सदस्यीय कमेटी का है सदस्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here