Home ऑटोमोबाइल Triumph ने भारत में लॉन्च की दमदार बाइक, Ducati से होगा मुकाबला….

Triumph ने भारत में लॉन्च की दमदार बाइक, Ducati से होगा मुकाबला….

30
0
SHARE

Triumph मोटरसाइकल्स इंडिया ने भारत में अपने नए बाइक Street Triple RS को लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 10.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. RS लैटेस्ट जेनरेशन Street Triple का सेकंड वैरिएंट है. स्टैंडर्ड Street Triple S को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था.

इस नए बाइक में 765cc, 12-वॉल्व, इन लाइन 3 सिलिंडर इंजन दिया गया है, ये 11,700rpm पर 121bhp का पावर और 10,800rpm पर 77Nm पिक टॉर्क पैदा करता है. साथ ही RS के फ्रंट में डुअल 310mm ब्रेम्बो डिस्क और बैक में सिंगल 220mm फिक्स्ड डिस्क दिया गया है.

इसके अलावा Street Triple RS में  5-इंच फुल कलर TFT दिया गया है जो इंस्ट्रूमेंट कंसोल के तौर पर काम करता है और इसे तीन अलग-अलग स्टाइल में प्रोग्राम किया जा सकता है. साथ ही इसमें एडजस्टेबल कॉन्ट्रास्ट के साथ दो अलग-अलग थीम दिए गए हैं. Street Triple RS में स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS और राइड बाई वायर टेक्नोलॉजी दी गई है. RS में पांच राइडिंग मोड- रोड, रेन, स्पोर्ट, ट्रैक और इंडिविजुअल दिया गया है.  ग्राहकों को Street Triple RS दो कलर ऑप्शन- मैट सिल्वर आइस और फैंटम ब्लैक में उपलब्ध होगा. इस बाइक कै बैक सीट पर बॉडी कलर वाला काउल भी दिया गया है. इसमें ऐरो एक्सहॉस्ट, स्विनग्राम प्रोटेक्टर कीट जैसे 60 से भी ज्यादा कस्टम अक्सेसीरीज भी दिए गए हैं. RS का मुकाबला भारतीय बाजार में Ducati Monster 821, और Kawasaki Z900 से रहेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here