Home हेल्थ ड्राई फ्रूट्स में है भरपूर कैलोरी, लेकिन खाएं कैलोरी के बारे में...

ड्राई फ्रूट्स में है भरपूर कैलोरी, लेकिन खाएं कैलोरी के बारे में जानकर….

38
0
SHARE

नट्स और ड्राई फ्रूट्स खाना कैलोरी का भरपूर स्रोत है। ये सेहत के लिहाज़ से काफी अच्छे होते हैं। विटामिन्स और मिनरल्स से भरपूर ड्राई फ्रूट्स खाने से तुरंत एनर्जी मिलती है। किसी और वजह से आपको कैलोरी कम लेनी है तो आपको मालूम होना चाहिए कि जो ड्राई फ्रूट्स आप खा रहे हैं उसमें कैलोरी कितनी है। काजू, किशमिश से लेकर अखरोट व अंजीर तक, सभी नट्स और ड्राइफ्रूट्स में अलग-अलग कैलोरी होती है।

अगर आप हर रोज़ काफी मात्रा में नट्स और ड्राई फ्रूट्स खाते हैं, तो कोशिश करें कि कम कैलोरी वाले का ही चुनाव करें। अख़रोट में कैलोरी ज़्यादा है, इसलिए इसे पूरी तरह खाना बंद न कर दें। ये बहुत सी बीमारियों जैसे की हाइपरटेंशन, डायबिटीज़, दिल की बीमारी के लिए फायदेमंद होता है। इसलिए इसे भी खाएं, लेकिन सीमित मात्रा में। ड्राई फ्रूट के मुकाबले नट्स में कम कैलोरी होती है। इसलिए उन्हें अपनी डायट में ज़्यादा लिया जा सकता है। खजूर में सबसे अधिक कैलोरी होती है, इसलिए उसे बहुत कम ही खाए। जिन लोगों को तुरंत एनर्जी के लिए अधिक कैलोरी चाहिए होती है, वो खजूर को प्राथमिकता दें।

(कैलोरी प्रति एक पीस)
खुबानी – 3.1 कैलोरी
किशमिश – 3.1 कैलोरी
पिस्ता – 4.4 कैलोरी
काजू – 6 कैलोरी
बादाम – 7.9 कैलोरी
अखरोट – 14.4 कैलोरी
अंजीर – 14.8 कैलोरी
खजूर – 76.1 कैलोरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here