Home स्पोर्ट्स FIFA RANKING: भारत को मिला फायदा, पहुंचा इस पायदन पर….

FIFA RANKING: भारत को मिला फायदा, पहुंचा इस पायदन पर….

43
0
SHARE

एएफसी एशिया कप 2019 के लिए क्वालीफाई करने के एक हफ्ते बाद भारतीय फुटबॉल टीम सोमवार को फीफा रैंकिंग में दो स्थान के फायदे से 105वें स्थान पर पहुंच गई। भारतीय टीम पिछले महीने 107वें स्थान पर थी लेकिन पिछले हफ्ते एएफसी एशिया कप 2019 क्वालीफायर में मकाऊ पर जीत की बदौलत टीम ताजा जारी रैंकिंग में 105वें पायदान पर पहुंच गई है।

भारतीय टीम 328 रैंकिंग अंक के साथ जिंबाब्वे से एक स्थान पीछे और नाइजर से आगे है। एशियाई फुटबॉल परिसंघ टीमों के बीच भारत 14वें स्थान पर है। भारत ने 11 अक्टूबर को मकाऊ के खिलाफ 4-1 की जीत के साथ 2019 में यूएई में होने वाले एएफसी एशिया कप के लिए क्वालीफाई किया था।

फीफा में भारत की हाइएस्ट रैंकिंग 94 रही है। फरवरी 1996 में भारतीय फुटबॉल टीम 94वें पायदान पर पहुंची थी। ताजा जारी रैंकिंग में जर्मनी नंबर-1, ब्राजील नंबर-2 और पुर्तगाल नंबर-3 पायदान पर मौजूद हैं। अर्जेंटीना चौथे और बेल्जियम पांचवें नंबर पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here