Home प्रादेशिक हिमाचल चुनाव: टिकट बंटवारे को लेकर BJP में कई बड़े नेता नाराज….

हिमाचल चुनाव: टिकट बंटवारे को लेकर BJP में कई बड़े नेता नाराज….

108
0
SHARE
इसी बीच इंदौरा में भाजपा से टिकट की आस लगाए बैठे वर्तमान विधायक मनोहर धीमान को टिकट नहीं दिया गया है तो वहीं रीता धीमान के नाम की घोषणा के साथ ही पूर्व में 4 बार यहां से विधायक रहे स्व. देस राज के बेटे निर्मल प्रसाद की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया। ऐसे में यहां भाजपा में बगावत की फुसफुसाहट सुनने को मिल रही है।
यहां से निर्मल प्रसाद ने तो चुनाव मैदान में उतरने का मन भी बना लिया है, जिस पर 20 तारीख को निर्णय होगा, जबकि मनोहर धीमान ने भी कहा है कि समर्थकों को पार्टी का निर्णय स्वीकार नहीं है और यदि कार्यकर्ता चुनाव लड़ने का आदेश देंगे तो वे चुनाव लड़ेंगे। इससे भाजपा को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
यहां से निर्मल प्रसाद ने तो चुनाव मैदान में उतरने का मन भी बना लिया है, जिस पर 20 तारीख को निर्णय होगा, जबकि मनोहर धीमान ने भी कहा है कि समर्थकों को पार्टी का निर्णय स्वीकार नहीं है और यदि कार्यकर्ता चुनाव लड़ने का आदेश देंगे तो वे चुनाव लड़ेंगे। इससे भाजपा को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
यहां से निर्मल प्रसाद ने तो चुनाव मैदान में उतरने का मन भी बना लिया है, जिस पर 20 तारीख को निर्णय होगा, जबकि मनोहर धीमान ने भी कहा है कि समर्थकों को पार्टी का निर्णय स्वीकार नहीं है और यदि कार्यकर्ता चुनाव लड़ने का आदेश देंगे तो वे चुनाव लड़ेंगे। इससे भाजपा को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

कैप्टन चैन सिंह ने साफ शब्दों में कह दिया है कि फतेहपुर की जनता का बलदेव ठाकुर को भरपूर समर्थन मिल रहा है। अब बलदेव ठाकुर फतेहपुर से आजाद उम्मीदवार के रूप चुनाव लड़ेंगे। इसके अतिरिक्त नूरपुर विधानसभा में राकेश पठानियां को टिकट मिलने से नूरपुर से टिकट की आस लगाए बैठे निक्का सहित अन्य भाजपा नेताओं ने चुप्पी साध ली तथा अधिकतर के मोबाइल फोन स्वीच ऑफ हो गए हैं।

वहीं कांगड़ा व धर्मशाला में किसी भी प्रकार की बगावत से मंडल अध्यक्षों ने इंकार किया है। दोनों की विधानसभा क्षेत्रों से पार्टी के निर्णय को सर्वोपरि मानकर एकजुट होकर पार्टी के पक्ष में काम करने की बात कही है। कांगड़ा भाजपा मंडल उपाध्यक्ष देवी लाल ने कहा कि पार्टी का निर्णय स्वीकार है और हम पार्टी के साथ खड़े हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here