Home फैशन इन तरह की स्लीव्ज़ डिज़ाइन्स से आपके हाथ दिखेंगे पतले…

इन तरह की स्लीव्ज़ डिज़ाइन्स से आपके हाथ दिखेंगे पतले…

33
0
SHARE
हर तरह का बॉडी टाइप अपने आप में खूबसूरत होता है, बस ज़रूरत है तो उसे सही ढ़ंग से स्टाइल करने की. कई लोगों की आर्म्स थोड़ी हैवी होती है, ऐसे में कुछ आउटफिट्स उन पर सूट नहीं करते हैं. लेकिन आप सही स्लीव डिज़ाइन के साथ कोई भी आउटफिट कैरी कर सकती हैं. हम आपको दिखाते हैं कुछ ऐसी स्लीव्ज़ डिज़ाइन्स, जो आपके हाथों को पतला दिखाएंगी. इन स्लीव डिज़ाइन्स को आप एथनिक और वेस्टर्न, दोनों आउटफिट्स में कैरी कर सकती हैं.
बेल स्लीव्ज़
जैसे कि नाम से पता चलता है Bell स्लीव्ज़ बेल शेप की होती है. ये लूज़ होती है, इसलिए इसमें हाथ पतले लगते हैं.
केप पिछले कुछ वक्त से काफी ट्रेंड में है. आप लॉन्ग केप स्लीव्ज़ भी कैरी कर सकती हैं. फुल की बजाए ¾ केप स्लीव्ज़ भी अच्छी लगेगी.
रफल स्लीव्ज़ सिर्फ टॉप में ही नहीं, ब्लाउज़ में भी स्टाइलिश लगती है. रफल की वजह से इसमें हाथ पतले दिखते हैं.
¾ स्लीव्ज़ एक बार फिर ट्रेंड में है. कुर्ते से लेकर ब्लाउज़ तक, आप हर आउटफिट में इसे बनवा सकती हैं. ये स्लीव्ज़ आपके हाथों को कवर कर लेती हैं और इन्हें पतलाहोने का इल्यूजन देती है.
बॉक्सी स्लीव्ज़ फूली हुई होती है, इसलिए इसमें हाथ ज़्यादा हैवी नहीं लगते हैं. आप सिर्फ वेस्टर्न में ही नहीं, एथनिक आउटफिट्स में भी ये स्लीव्ज़ कैरी कर सकती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here