Home राष्ट्रीय तमिलनाडु में परिवहन निगम की इमारत का हिस्सा ढहा, 8 लोगों की...

तमिलनाडु में परिवहन निगम की इमारत का हिस्सा ढहा, 8 लोगों की मौत….

42
0
SHARE
उन्होंने बताया कि 1952 में बनाई गई इमारत में टीएनएसटीसी के चालक दल के सदस्य सो रहे थे और वहीं करीब साढ़े तीन बजे इसका एक हिस्सा गिर गया। वहीं इमारत गिरने से आठ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकी तीन अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। वहीं तीनों घायलों को कराईकल जनरल अस्पताल में ले जाया गया।

वहीं नागापट्टिनम के जिला क्लेक्टर डॉक्टर सी सुरेश कुमार ने घटनास्थल का दौरा किया और हादसे की जानकारी ली। वहीं अधिकारियों ने बताया कि राज्य के परिवहन मंत्री एमआर विजयभास्कर पोरयार के लिए रवाना हो गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here